नौ नाथ और चौरासी सिद्धों में से एक, गुरु गोरखनाथ से दीक्षित गुरु माणिकनाथ की सिद्ध गुफा उत्तराखण्ड के कोटी फैगुल गांव के चारागाह में लगभग 8000 फुट की ऊंचाई पर है। प्रतिवर्ष 28 मई को श्री गुरु माणिकनाथ जनकल्याण संस्था यहां पर मेले का आयोजन करती है जिसमें भाग लेने का अवसर टीम MGV DIGITAL को मिला। कठिन और विकट रास्तों से होकर सिद्ध गुफा के दर्शन करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। इस जात्रा के साथ-साथ हमारी कोशिश रही कि रास्ते के अनुभवों को आपके साथ बांटा जाय। गुरु माणिक नाथ के दरबार(गुफा) की यह यात्रा आपको भी पुण्य दे ऐसी हमारी मनोकामना है। आभार समस्त ग्रामवासी "कोटि मगरौ"
Camera Work - Vinod Petwal, Rajendra Badoni and Dr. Veer Singh Rawat
Voice Over- Kailash Dangwal